As per studies, you should eat an apple in the morning hours. This is because apples are rich in dietary fiber, pectin, which is found in its peel. Since most people have digestive issues due to improper sleep or late eating habits, apples right in the morning, after waking up is a good idea. Know the best time to eat apple daily.
सेब में भरपूर मात्रा में फाइबर होता है, इससे आंत संबंधी कई बीमारियां दूर भाग जाती हैं. अगर आपका पेट साफ नहीं होता अथवा पेट से जुड़ी कोई अन्य समस्या है तो आपको रोजाना सुबह उठकर खाली पेट सेब खाना चाहिए.सेब खाने से आपके शरीर का इन्सुलिन लेवल कंट्रोल में रहता है. यह शुगर को रक्तकणिकाओं में धीरे-धीरे प्रवेश करने में मदद करता है. इसके अलावा अगर खाने में कुछ विषाक्त चला गया हो तो उसे भी शरीर से बाहर निकालने में मदद करता है.एक शोध में पाया गया था कि जो लोग हफ्ते में कम से कम 5 दिन सेब का सेवन करते हैं उनमें अस्थमा जैसी गंभीर बीमारी होने का खतरा बहुत कम हो जाता है. सेब से आपके शरीर का कॉलेस्ट्रॉल लेवल भी कंट्रोल रहता है.
#KhaliPetSebKhaneKeFayde